उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गोदावरी थापली ने किया चुनाव प्रचार, गणेश जोशी से मांगा 10 साल का हिसाब - Congress election campaign in Mussoorie

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के लिए कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और जनता से वोट की अपील की. वहीं, कांग्रेस ने मसूरी विधायक गणेश जोशी से 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड मांगा.

Congress candidate Godavari Thapli
गोदावरी थापली ने किया चुनाव प्रचार

By

Published : Feb 10, 2022, 3:55 PM IST

मसूरी: कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से वोट देने की अपील की. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने गोदावरी थापली के नेतृत्व में संयुक्त प्रेस वार्ता कर मसूरी विधायक गणेश जोशी से उनके 10 साल के कार्यकाल में किये गए विकास कार्याें का रिपोर्ट कार्ड मांगा.

गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी अक्सर कहते हैं कि वे मसूरी क्षेत्र के लिये किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे, जो आज तक नहीं हुआ. क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया. मात्र योजनाओं के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार किए हैं. मसूरी के गड्डी खाना डंपिंग स्टेशन के सौंदर्यीकरण के नाम पर 4 करोड़ से ज्यादा रुपए लगाए गए, लेकिन धरातल पर कुछ काम हुआ ही नहीं हुआ.

गोदावरी थापली ने किया प्रचार

ये भी पढ़ें:CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस प्रत्याशी थापली ने कहा कि मसूरी पेयजल योजना के तहत भी करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है. यह पेयजल योजना मसूरी के लिए नहीं देहरादून डीआईटी के पास बने बड़े-बड़े फ्लैट्स के लिये है. जिसमें गणेश जोशी की पार्टनरशिप है. विधायक ने मसूरी का विकास नहीं, बल्कि विनाश किया है. आज माल रोड की हालत बद से बदतर है. माल रोड को अव्यवस्थित तरीके से खोदा जा रहा है. लोग और पर्यटक काफी परेशान हैं, लेकिन ना तो इससे स्थानीय प्रशासन और ना ही गणेश जोशी को कुछ लेना-देना है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने चार धाम, चार काम के मेनिफेस्टो के साथ आगे बढ़ रही है. कांग्रेस 500 से कम गैस सिलेंडर की कीमत करने के वादे को हर हाल में पूरा करेगी. हर घर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बेरोजगारों को तत्काल नौकरियां देने के लिये ब्लूप्रिंट कांग्रेस के पास है. 14 फरवरी को लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और प्रदेश का विकास होगा.

वहीं, 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. इसके मद्देनजर गुरुवार को केंद्रीय सुरक्षा बल व मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में फ्लैग मार्च किया. वहीं, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में बड़े स्तर पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details