ऋषिकेशः निजी कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन कर रहे आयुर्वेद छात्रों के आंदोलन पर अब सियासत गरम हो गई है. पुलिस द्वारा छात्रों के साथ की गई बर्बरता किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं ने छात्रों के समर्थन में उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, भाजपा को दमनकारी बताते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी कॉंग्रेस, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका - आयुर्वेद छात्र आन्दोलन समाचार
ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य , शिक्षा व रोजगार की बात करती है. वहीं, कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ जो व्यवहार सरकार कर रही है. वह निंदनीय है.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य , शिक्षा व रोजगार की बात करती है. वहीं, कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ जो व्यवहार सरकार कर रही है. वह निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंः उड़ान योजना: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने की उत्तराखंड में उड़ान योजना की समीक्षा
न्यायालय के आदेश के बाद भी उत्तराखंड के कई आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा फीस मनमानी ढंग से ली जा रही है. उसको लेकर कई दिनों से आयुर्वेद कॉलेजों के छात्र -छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, सरकार ने पुलिस बल प्रयोग से जबरन छात्रों को उठा लिया और पुलिस लाठी चार्ज भी की.