उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार का फूंका पुतला

उत्तराखंड कांग्रेस ने रोडवेज बस किराये में वृद्धि किये जाने, शराब के दाम घटाए जाने और वनरक्षक परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन किया और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Feb 25, 2020, 3:11 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार जनविरोधी निर्णय लेने में लगी हुई है. प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार के रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात की आशा कर रहा था कि उन्होंने राज्य में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई है, ऐसे में यह सरकार उनके बेरोजगारी के मुद्दे का हल निकाल कर यहां के नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया करायेगी लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फाॅरेस्ट गार्ड जैसी परीक्षाओं मे घोटाला कर राज्य के बेरोजगार युवा को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्षों से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब जनता के आवागमन का साधन रोडवेज की बसों के किराये, भवन कर, बिजली पानी के करों में भारी वृद्धि कर महंगाई की मार झेल रही है. राज्य सरकार गरीब जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है. बीजेपी महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम तो हो ही चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई आम आदमी के बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है.

पढ़ें- मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

उन्होंने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करने की बजाय बीजेपी सरकार द्वारा एक ओर जहां रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी है तो वहीं रोडवेज किराया बढ़ाकर आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल दिया है. वहीं, शराब के दाम सस्ते कर राज्य के युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आम आदमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. इसके लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details