देहरादून:राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार जनविरोधी निर्णय लेने में लगी हुई है. प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार के रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात की आशा कर रहा था कि उन्होंने राज्य में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई है, ऐसे में यह सरकार उनके बेरोजगारी के मुद्दे का हल निकाल कर यहां के नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया करायेगी लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फाॅरेस्ट गार्ड जैसी परीक्षाओं मे घोटाला कर राज्य के बेरोजगार युवा को छलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्षों से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.