उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पुतला जलाकर जताया आक्रोश

देहरादून में कांग्रेसियों ने बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार को जमकर घेरा. साथ ही पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

dehradun news
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:23 PM IST

देहरादूनःकोरोना संकटकाल में बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने क्वालिटी चौक पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता से वादा किया था कि महंगाई पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की उदासीनता के चलते महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी की पहुंच से आलू और प्याज भी दूर होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःवन विभाग के आउटलेट स्टोर में मिलेंगे पहाड़ी उत्पाद

वहीं, उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के संरक्षण में कालाबाजारी का धंधा जोरों पर चल रहा है, जिस कारण सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. कांग्रेस का कहना है कि महंगाई को लेकर कांग्रेस अपना विरोध लगातार जारी रखेगी. इसके वाबजूद महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details