देहरादून:पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत में भारत के कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए. इसके बाद चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में चीन का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि यदि भारत सरकार की मजबूत इच्छा होती तो आज के समय में चीन हमारे सैनिकों को इस तरह से शहीद नहीं कर पाता. भारत सरकार की कमजोर विदेश नीति की वजह से सैनिक शहीद हुए हैं. सोमवार रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई घटना के बाद चीन के साथ 45 सालों से चला आ रहा शांति समझौता भी टूट गया.