देहरादून: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है. जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलेंडरों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
वहीं गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने गैस के दामों मे 144 रुपये की वृद्धि की है. जिस पर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि, केंद्र सरकार तत्काल इस फैसले को वापस ले. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने गैस के दामों में इसलिए वृद्धि की है, क्योंकि वो दिल्ली की हार से हताश हो चुकी है. जिस पर बीजेपी ने दिल्ली के चुनाव में अंधाधुंध पैसा खर्च किया है.