उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकुल में हुई घटना को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, राज्य सरकार का फूंका पुतला - कांग्रेस का भाजपा ने पुतला दहन किया

राज्य में महिलाओं के असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में बल्लीवाला चौक पर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.

कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Dec 25, 2020, 6:29 PM IST

देहरादून:हरिद्वार के ऋषिकुल कॉलोनी में नाबालिग के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या की वारदात के बाद कांग्रेसियों में राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. राज्य में महिलाओं के असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में बल्लीवाला चौक पर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और त्रिवेंद्र रावत सरकार में बेटियों की जान सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों में महिलाओं और बेटियों के साथ हिंसक घटनाएं बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वारा युवती का यौन शोषण का मामला हो या फिर बीजेपी विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा लगाया गया आरोप यह साबित करता है कि त्रिवेंद्र राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

पढ़ें:केंद्रीय शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले ही हिरासत में लिये गये किसान

बता दें कि, हरिद्वार में मासूम के साथ दरिंदगी के मामले में कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details