देहरादून: साल 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में मसूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों महिलाओं ने को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सैकड़ों महिलाओं को कांग्रेस में शामिल किया.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज आम जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेरोजगारी में प्रदेश सरकार ने देश में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार जनता से झूठे वादे करके जनता को बरगला रही है लेकिन अब जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है और भाजपा को 2022 में सबक सिखाने जा रही है.