राहुल गांधी को 'रावण' बताने पर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा देहरादून/हल्द्वानीःबीजेपी की ओर से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को 'नए युग का रावण' बताने पर बवाल मच गया है. मामले को लेकर कांग्रेसियों में भारी रोष है. राहुल गांधी को रावण के रूप में प्रदर्शित करने पर आज देहरादून और हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने बीजेपी का पुतला दहन किया और जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला बोला.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि बीजेपी की हरकत से देशभर में पार्टी के सभी कार्यकर्ता आहत हैं. साथ ही बीजेपी के खिलाफ आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि राम राज्य की बात करने वाली बीजेपी के शासनकाल में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इसके अलावा हत्या, लूट और बलात्कार की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन बीजेपी के नेता चुप हैं.
देहरादून में कांग्रेसियों ने फूंका पुलता
उन्होंने कहा कि देश की गौरव महिला खिलाड़ी न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल नहीं पसीजा. बीजेपी के शासन में रामलीला मैदान दिल्ली में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ रहे हैं और खुद को घोर उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. जनता महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन बीजेपी सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
हल्द्वानी में BJP का पुतला दहन
मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन रावण राहुल गांधी को बताया जा रहा है. कांग्रेसियों का कहना है कि जो इन वर्गों की लड़ाई लड़ रहे हैं, वो रावण कैसे हो सकते हैं? बीजेपी का चरित्र प्रखंड टूट रहा है और राहुल गांधी के खिलाफ इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रही है. राहुल गांधी को रावण बताना, यह बीजेपी की चरित्र को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी को 'रावण' बताने पर भड़की कांग्रेस, जयपुर में जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट में दिया परिवाद
हल्द्वानी में बीजेपी पर बरसे कांग्रेसीः हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पुतला दहन कर कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी अपनी जवाबदेही से भाग रही है और अनर्गल बयान बाजी कर रही है. जिस तरीके से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनर्गल बयानबाजी राहुल गांधी पर कर रहे हैं, वो ये दर्शाता है कि राहुल गांधी से बीजेपी के नेता घबराए हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह के महात्मा गांधी की अनुयायी पार्टी के खिलाफ बीजेपी सामाजिक षड्यंत्र कर रही है, उसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा.
हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिंमवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार हिटलर शाही की सरकार है. क्योंकि, अहंकार सरकार में आ गया है. इसलिए आने वाले समय के लिए बीजेपी को उत्तराखंड की जनता सबक सिखाने का काम करेगी. क्योंकि, बीजेपी सरकार अपने मंत्रियों और विधायकों ने जुबान में लगाम नहीं लग पा रही है.