देहरादून/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग/मसूरी:चंपावत में बीजेपी नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस चौतरफा हमलावर हो गई है. आज जहां देहरादून में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका तो वहीं हरिद्वार में तीखा विरोध देखने को मिला. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेसी सड़कों पर उतरे. कांग्रेसियों ने एक स्वर में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा ने कहा कि चंपावत में बीजेपी नेता पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता का यह कृत्य बताता है कि बीजेपी सत्ता के नशे में मदमस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, दूसरी तरफ बीजेपी शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, शांत आबोहवा की छवि वाले उत्तराखंड में 2022 में महिलाओं के खिलाफ 26% मामले बढ़े हैं. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में इससे पहले भी बीजेपी नेताओं पर कभी पेपर लीक तो कभी यौन शोषण और मारपीट के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.
ये भी पढ़ेंःचंपावत में BJP नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में बीजेपी नेता फूंका पुतलाःचंपावत प्रकरण को लेकर हरिद्वार में भी कांग्रेसियों में रोष देखने को मिला. जहां देवपुरा चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.