ऋषिकेशः गुमानीवाला के लालपानी क्षेत्र में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध तेज हो गया है. अब कांग्रेसी भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेसियों ने जनता के विरोध के बावजूद कचरा निस्तारण प्लांट के लिए दूसरे स्थान का चयन न करने पर नाराजगी जताई. साथ ही श्यामपुर में जोरदार प्रदर्शन कर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की.
ऋषिकेश के गुमानीवाला के लालपानी बीट में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर ने कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मंत्री अग्रवाल का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज