देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया है. प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी दर 11% पहुंचा कर राज्य को देश में पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि 57 विधायकों के प्रचंड बहुमत वाली सरकार बेरोजगारी रोकने में पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को पीएम मोदी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के बेरोजगारों से वादा किया था कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में आती है तो कोई बेरोजगार खाली हाथ नहीं रहेगा.