उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए सरकार जिम्मेदार - कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है.

dehradun news
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार का किया विरोध.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:43 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के चलते सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार के ढुलमुल नीति को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार का किया विरोध.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार की अदूरदर्शी नीतियों और लापरवाही के कारण प्रदेश में कोविड-19 के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरूआत से ही सीएम ने कोरोना संक्रमण से निपटने की कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं की थी. कांग्रेस ने शुरू से ही सरकार को सुझाव दिया था कि राज्य में वापसी कर रहे प्रवासियों के क्वारंटाइन का इंतजाम सीमावर्ती जिलों में किया जाए.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

उनका स्क्रीनिंग टेस्ट करवा कर ही उनको घर रवाना किया जाए, लेकिन सरकार ने कांग्रेस के सुझाव को नहीं माना. जिस वजह से आज प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर और हरिद्वार जैसे जिलों में टेस्टिंग सबसे कम हो पा रही है, जबकि इन जिलों में संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details