देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के चलते सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार के ढुलमुल नीति को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार की अदूरदर्शी नीतियों और लापरवाही के कारण प्रदेश में कोविड-19 के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरूआत से ही सीएम ने कोरोना संक्रमण से निपटने की कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं की थी. कांग्रेस ने शुरू से ही सरकार को सुझाव दिया था कि राज्य में वापसी कर रहे प्रवासियों के क्वारंटाइन का इंतजाम सीमावर्ती जिलों में किया जाए.