उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजीव गांधी पर PM मोदी के बयान से बौखलाई कांग्रेस, प्रीतम बोले- चौकीदार की विदाई तय - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान से कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव में गिरते स्तर की बयानबाजी से ये साफ हो गया है कि देश के चौकीदार की विदाई तय है.

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश

By

Published : May 13, 2019, 6:28 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:04 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर दिए गये बयान पर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों के दौरान ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के पीएम लोकसभा चुनावों मे कितने निम्न स्तर पर उतर रहे हैं, उससे स्पष्ट होता है कि देश के चौकीदार की विदाई तय है.

पढ़ें- तराई क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, दमकल विभाग ने मजदूरों की बस्ती को बचाया

पीएम के बयान पर गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एस्ले हॉल चौक पर जमकर हंगामा किया और पीएम मोदी का पुतला भी फूंका. प्रदर्शन में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए और करीब 1 घंटे तक मौन धारण किया. प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी देश के पीएम को यह बताना चाहती है कि जो बात पीएम आज कर रहे हैं, उसको अपने 5 साल के कार्यकाल में क्यों नहीं बोला? जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है, उसे पीएम चुनावों के दौरान बोल रहे हैं. अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए इस मामले में क्यों नहीं कार्रवाई की?

उन्होंने कहा कि अगर अगर मोदी बोफोर्स की बात करते हैं तो उन्हें राफेल की भी बात करनी चाहिए. पीएम आखिर राफेल मामले पर जांच करने से क्यों घबरा रहे हैं ? जबकि कांग्रेस लगातार जेपीसी की मांग उठाती आ रही है. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कि बात करने वाले पीएम मोदी आखिर राफेल की जांच कराने से पीछे क्यों हट रहे हैं ? जिस तरीके से सरकार सुप्रीम कोर्ट में रोज हलफनामा दायर कर रही है कि राफेल की जांच नहीं होनी चाहिए. उससे सरकार की नीयत का पता चलता है.

Last Updated : May 13, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details