देहरादून: 25 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार के गंगा घाट पर सांकेतिक उपवास रखने जा रहे हैं. कांग्रेस महाकुंभ टेस्टिंग घोटाले के विरोध में हरिद्वार के सुभाष घाट पर उपवास कार्यक्रम करने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस महाकुंभ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़े की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग करेगी. कांग्रेस के इस उपवास का सीएम तीरथ सिंह रावत ने उपहास किया है. जिस पर कांग्रेस एक बार फिर से हमलावर हो गई है.
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा ने कुंभ और गंगा मैया की गरिमा और प्रतिष्ठा को धूमिल और दागदार बनाया है, उसके लिए भाजपा को जनता और गंगा मैया से माफी मांगते हुए पश्चाताप करना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी सरकार की गलतियों पर पर्दा डालने और विपक्ष पर ताने कसने की बजाय इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते.
कोविड जांच फर्जीवाड़ा पर हमलावर कांग्रेस पढ़ें-मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बुजुर्ग हेल्पलाइन 14567 का किया शुभारंभ
उन्होंने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल महाकुंभ में हुए फर्जीवाड़े के दोषियों को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. कुंभ में टेस्टिंग घोटाले को एक सिरे से नकार रहे हैं, जो अपने आप में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें-कोरोना सुनवाई: कोर्ट ने कहा- शपथ पत्र तर्कहीन, डेथ ऑडिट रिपोर्ट भी भ्रामक, नहीं करेंगे स्वीकार
कांग्रेस ने महाकुंभ में हुए टेस्टिंग घोटाले को करोड़ों का घोटाला बताते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि इसमें कई बड़े लोगों की भूमिका संदेहास्पद है. जिनकी भाजपा नेताओं के साथ साठगांठ है. कांग्रेस का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी के मालिक और मास्टरमाइंड शरद पंत मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज कुंभ मेला कंपनी के मालिक हैं, इनकी जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है कि इनके भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं. इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम देकर आखिर किसके इशारे पर उन्हें संरक्षण प्राप्त हो रहा है.