उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस, उठाए कई गंभीर सवाल - Uttarakhand Congress president Pritam Singh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने हमारे देश की सीमा पर अतिक्रमण नहीं किया.

congress-attacked-central-govt-over-the-india-china-dispute
भारत-चीन विवाद को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस

By

Published : Jun 29, 2020, 5:31 PM IST

देहरादून: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चीन की ओर से हो रही घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा एक ओर चीन, भारत की सीमा पर कब्जा करने में लगा हुआ है, वहीं केंद्र सरकार इस मामले में चुप बैठी हुई है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एलएसी पर किसी भी तरह की घुसपैठ से इनकार कर रहे हैं, यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर सेना के जवान क्यों शहीद हुए?

प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी लगातार इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. उन्होंने कहा आज सारा देश जानना चाह रहा है कि हमारे देश के 20 सैनिकों की शहादत के बाद सरकार ने आखिर क्या किया?

भारत-चीन विवाद को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस

पढ़ें-पढ़ें- उत्तराखंडः सदियों पुरानी परंपरा 'हुड़किया बौल' को आज भी संजोए हुए हैं ये ग्रामवासी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है. उन्होंने कहा चीन, पाकिस्तान के बाद अब नेपाल भी भारत को आंखें दिखा रहा है. वहीं श्रीलंका जैसे पड़ोसी देश में चीन अपना बेस कैंप स्थापित कर रहा है. हालात ये हो गए हैं कि बांग्लादेश भी अब भारत से मुंह मोड़ रहा है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

प्रीतम सिंह ने पीएम केयर्स फंड में तीन चीनी कंपनियों की तरफ से दी गई फंडिंग को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम केयर्स फंड में चीन के स्वामित्व वाली तीन कंपनियों ने दान दिया जबकि भारत और चीन के बीच लद्दाख में गतिरोध चल रहा था तो इस रकम को स्वीकार क्यों किया गया?

पढ़ें-चीन बॉर्डर तक भारत बिछा रहा सड़कों का जाल, दारमा घाटी में दुग्तु तक सड़क कटिंग का काम हुआ पूरा
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने हमारे देश की सीमा पर अतिक्रमण नहीं किया. गलवान घाटी में चीन ने अपने को सामरिक दृष्टि से मजबूत किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पीएम केयर्स फंड में तीन कंपनियों द्वारा की गई फंडिंग करने को लेकर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details