उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर आक्रामक हुई कांग्रेस, चीनी घुसपैठ पर भी भाजपा को घेरा

त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर है. आज कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने चीनी घुसपैठ मामले पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाये.

Congress
त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान आक्रामक हुई कांग्रेस

By

Published : Jun 10, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 9:53 PM IST

त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर आक्रामक हुई कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला. पार्टी के नेता मनीष खंडूरी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है, जो, दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में फिर देशभक्ति का अर्थ क्या रह जाता है?

मनीष खंडूरी ने कहा नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या करके हिंदुस्तान के इतिहास और भविष्य को एक साथ मिटाने का काम भी किया, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उसी गोडसे को देशभक्त बता रहे हैं, यह बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है. उन्होंने कहा गांधी जी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाले अंकिता भंडारी के हत्यारों को भी देशभक्त बताने पर भी गुरेज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा यदि वंदे मातरम कहने भर से कोई देशभक्त हो जाता है तो फिर अंकिता के हत्यारे भी वंदे मातरम कहने से देशभक्त हो जाएंगे. मनीष खंडूरी ने भाजपा नेतृत्व से त्रिवेंद्र रावत को पार्टी से निकाले जाने की मांग की.

पढे़ं-त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा, बोले- गांधी के हत्यारे के समर्थक बर्दाश्त नहीं

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने चीनी घुसपैठ पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा उत्तरकाशी जिले की सीमाओं में चीन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साधी हुई है. गरिमा दसौनी ने कहा इसके ठीक उलट भाजपा के प्रवक्ता बिना जानकारी कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, उन्होंने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पर धार्मिक संस्था के नाम पर चंदा मांगने का आरोप लगाया है. गरिमा दसौनी ने सरकार से उन्हें पद से हटाने की मांग की है.

Last Updated : Jun 10, 2023, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details