उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: दायित्व के बंटवारे में देरी पर कांग्रेस भी उठाने लगी सवाल, BJP बोली- सीएम की अंतिम मंजूरी का इंतजार - उत्तराखंड में बीजेपी

उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं को दायित्व दिए जाने से पहले राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने दायित्व बंटवारे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने से बचती रही है.जबकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि लिस्ट फाइनल कर दी गई है, जिस पर सीएम धामी की मुहर लगनी बाकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:31 AM IST

दायित्व को लेकर सियासत तेज

देहरादून:प्रदेश में माननीय बनने के सपने संजोए नेताओं के लेकर सियासत तेज हो गई है.विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों व आयोगों में मंत्री पद का दर्जा मिलने की आस कई नेता लगाए हुए हैं. वहीं भाजपा के नेताओं को सरकार की तरफ से दायित्व बांटे जाने का लंबे समय से इंतजार है. दायित्व बंटवारे पर चर्चा गर्म होते ही कांग्रेस ने भी इस मामले पर सरकार के रवैये को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. हालांकि भाजपा नेता इस मामले पर जल्द ही फैसला होने का दावा कर रहे हैं.

पार्टी नेताओं की फेहरिस्त लंबी:भारतीय जनता पार्टी के भीतर इन दिनों चर्चा दायित्व के बंटवारे की है. पार्टी नेताओं में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि सरकार किन पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर अपना हिस्सा बनाने जा रही है. हालांकि पार्टी के ऐसे नेताओं की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. लेकिन दायित्व की संख्या सीमित है. लिहाजा सरकार की सूची में शामिल होने के लिए भी पार्टी के नेता अपने राजनीतिक आकाओं के चक्कर काटने में जुटे हुए हैं. राज्य में इन दिनों दायित्व को लेकर चर्चा जोर शोर से चल रही है, लिहाजा कांग्रेस ने भी इस मामले पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस का मानना है कि भाजपा जब भी सत्ता में आई है, अपने कार्यकर्ताओं को उसने नजरअंदाज किया है और लंबे समय तक दायित्व देने से बचने की कोशिश की है.
पढ़ें-Dehradun Fight Video: बीजेपी पार्षदों ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस ले रही चटकारे:जबकि कार्यकर्ताओं को यदि दायित्व दिए जाते हैं तो एक तरफ पार्टी में मेहनत करने वालों को सम्मान मिल पाता है. साथ ही संवैधानिक संस्थाओं में भी ऐसे खाली पड़े दायित्व को भर कर विकास कार्य में तेजी लाई जा सकती है. इसके बावजूद भाजपा सरकार दायित्व बांटने से परहेज करती रही है.दायित्व बंटवारे का इंतजार भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं को भी है, कई नेता तो सीमित संख्या वाली सूची में जगह पाने के लिए लंबे समय से प्रयास भी कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस इस मामले में भाजपा पर आरोप लगाकर घेराबंदी की कोशिश कर रही है. लेकिन भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस मामले में पार्टी कसरत कर चुकी है. प्रदेश प्रभारी की तरफ से सूची भी तैयार हो चुकी है और यह सूची अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास है. जिसे मुख्यमंत्री की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details