देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव भी मोड में रहने वाली पार्टी है. इसलिए सत्ताधारी पार्टी चुनाव नजदीक आते की डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते तबाही का मंजर था तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद को आइसोलेट कर जनसंपर्क से दूरी बनाए रखी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों के चुनावी रैलियों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गई, वह सबके सामने है. पांच राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस की रोकथाम में पूरी तरह अक्षम साबित हुई. इसके बावजूद भाजपा कोर ग्रुप की बैठकों में व्यस्त है. इन बैठकों में कोरोना, ब्लैक फंगस की रोकथाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही. बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का चुनाव कैसे जीतना है, इस पर मंथन किया जा रहा है.
प्रीतम सिंह का कहना है कि जो भाजपा ऐसी विकट परिस्थितियों में भी चुनावी मोड में है. ऐसे में निश्चित रूप से देश और प्रदेशवासी सत्ता में बैठी भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बड़ी नजदीक से देख रहे हैं और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.