मसूरी:विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष रविवार को मसूरी पहुंचे, जहां पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रहे हैं. साथ ही उनको साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. मसूरी विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कि गलत नीतियों और फैसलों से जनता आज पूरी तरह से त्रस्त है. कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है और तीसरी लहर को लेकर भी कोई ठोस तैयारी नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भाजपा की गलत नीतियों को लगातार आम जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव होना जरूरी: त्रिवेंद्र सिंह रावत