देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक होने जा रहे पखवाड़े भर के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर नेताओं को जिला और महानगर पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर हरिद्वार महानगर के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र चौधरी, रुड़की महानगर के लिए प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल, हरिद्वार ग्रामीण के लिए प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, रुड़की ग्रामीण के लिए प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, देहरादून महानगर के लिए 2022 के विधानसभा प्रत्याशी रहे राजवीर सिंह चौहान को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है.
कांग्रेस ने इसके लिए 26 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. करन माहरा ने कहा सभी जिला और महानगर पर्यवेक्षकों से यह कहा गया है कि वह अपने पर्यवेक्षण वाले जिलों में 12 नवंबर तक आवश्यक रूप से जनता से संपर्क स्थापित करेंगे. इसके साथ ही 14 नवंबर से 19 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे. समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराते रहेंगे.
पढे़ं-माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
यह रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा:भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यक्रम तय किए हैं. इसमें 14 नवंबर को देहरादून में पंडित ज्वाला नेहरू की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इसी दिन प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे. हरकी पैड़ी पर पूजन के बाद हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ करते हुए यात्रा में भाग लेंगे.
पढे़ं-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही टूटे कांग्रेसी!, सुर्खियों में ये दूरियां...
माणा से शुरू हुई यात्राः कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भारत के अंतिम गांव माणा से 7 नवंबर को हुई. यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकलेगी. साथ ही ये यात्रा 5 फेज में निकाली जा रही है. हर फेज की यात्रा 3 से 4 दिन का होगा. इसके साथ ही दो फेज की यात्रा कुमाऊं मंडल और दो फेज की यात्रा गढ़वाल मंडल में निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम फेज की यात्रा हरिद्वार और ऋषिकेश में होगी.