देहरादून: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों में चुनाव के बाद ही स्थिति का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण नेताओं का सुझाव देने लिए पांच नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि हाल ही में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्य में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई है. लिहाज, कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में चुनाव के बाद स्थितियों का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के लिए कुछ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.