उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस में होगा संगठनात्मक बदलाव, सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में चुनाव के बाद स्थितियों का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के लिए कुछ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

organisational changes in uttarakhand congress
सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे को सौंपी कमान.

By

Published : Mar 16, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 10:38 PM IST

देहरादून: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों में चुनाव के बाद ही स्थिति का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण नेताओं का सुझाव देने लिए पांच नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

बता दें कि हाल ही में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्य में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई है. लिहाज, कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में चुनाव के बाद स्थितियों का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के लिए कुछ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, गोदियाल के बाद उनके सलाहकार ने किया रिजाइन

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में जहां उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव के लिए मंथन की जिम्मेदारी जहां अविनाश पांडे को सौंपी गई है. वहीं, यूपी के लिए जितेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है. उधर, गोवा में रजनी पाटिल, मणिपुर में जयराम रमेश और पंजाब के लिए अजय माकन को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details