देहरादून: कांग्रेस आलाकमान ने काफी इंतजार के बाद प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता सहित महत्वपूर्ण पदों पर सीनियर नेताओं की ताजपोशी कर दी है. 2022 के चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ता भी बनाए हैं. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष को इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मीडिया में डिबेट के दौरान पार्टी की पॉलिसी को जनता के समक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया है. इसके अलावा वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के अलावा डॉ आरके टपोरी और मथुरा दत्त जोशी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
पढ़ें-नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव
इसके साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने राजीव महर्षि को मीडिया प्रभारी और दीपक बलुटिया, गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, लखपत बुटोला डॉक्टर प्रतिमा सिंह, दिनेश कुंजवाल, दीपक वोहरा, विमला जोशी, राजा चौहान, सुरेश नेगी, सूरत सिंह नेगी, गणेश उपाध्याय, सुजाता पॉल को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. इसके साथ ही गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश ऐठानी, प्रीत ग्रोवर, महेश चंद, रमेश सकलानी, मुकेश पंत, राकेश रंजन, बलबीर सिंह रावत, आकाश कृषाली, दिनेश गौड़, महेश सैनी, महिपाल कुमार, राजेश चमोली को प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.