उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन का ऐलान, सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

18 जनवरी को डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. यह प्रदर्शन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर किया जाएगा.

image
18 जनवरी को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन.

By

Published : Jan 16, 2020, 4:52 PM IST

डोईवाला:18 जनवरी को जहां एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में डोईवाला में नागरिगता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इसी दिन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. इसी को लेकर कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी से धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री 18 जनवरी को डोईवाला में सीएए के समर्थन में रैली कर रहे हैं. जिसके माध्यम से वह यहां की जनता को बरगलाने का काम करेंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार की आंखें खोलने का काम करेगी और राज्य सरकार को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएगी. उनका कहना है कि डोईवाला में सड़कों की स्थिति खराब है, किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है और बीजेपी सरकार जनता को सीएए की आड़ में भ्रमित करने का काम कर रही है.

पढ़ें- डोईवाला: 18 जनवरी को CAA के समर्थन में होगी विशाल रैली, CM भी होंगे शामिल

कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने बताया कि 18 जनवरी को डोईवाला में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं से सरकार को अवगत कराएंगे. जिसको लेकर क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है. साथ ही प्रदर्शन के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details