देहरादूनःसमायोजन की मांग (demand for adjustment) को लेकर आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों (Agitating outsourcing personnel) ने सोमवार को सीएम आवास कूच किया था. जिसमें पुलिस से धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक में कई स्वास्थ्य कर्मी चोटिल हो गए थे. इस मामले पर अब कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) को आड़े हाथों लेते हुए सवालों की बौछार की है.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress State Spokesperson Garima Dasoni) और प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पाल ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर की गई बर्बरता की तीखी निंदा की है. गरिमा ने स्वास्थ्य मंत्री पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब आप इन संविदा कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने की घोषणा कर चुके हैं, तो इस संबंध में लिखित शासनादेश क्यों नहीं जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आउटसोर्सिंग कर्मियों ने CM आवास किया कूच, चिलचिलाती धूप में गश खाकर गिरे कई प्रदर्शनकारी