उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केजरीवाल की 'फ्री' घोषणाओं ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी, कांग्रेस और सपा ने जमकर साधा निशाना - free tirth yatra

हरिद्वार दौरे के दौरान की गई अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर अब प्रदेश के अलग-अलग दल निशाना साध रहे हैं.

congress-and-sp-have-targeted-arvind-kejriwals-announcements-of-free
केजरीवाल की 'फ्री' घोषणाओं ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

By

Published : Nov 22, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:52 PM IST

देहरादून:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते रोज हरिद्वार में रोड शो करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली की तर्ज फ्री तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की. अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया दी है.

गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल, हरीश रावत के शासन में 'मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ' चलाई गई योजना की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने 'मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ' योजना की शुरुआत की थी, लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. अब अरविंद केजरीवाल इस योजना का दूसरा रूप देकर प्रयाग, रामेश्वरम, बदरीनाथ की यात्रा कराने की बात कर रहे हैं. गणेश गोदियाल ने कहा केजरीवाल पहले दिल्ली के लोगों की यात्रा पूरी कर दें, यहां की उसके बाद सोचें.

केजरीवाल की 'फ्री' घोषणाओं ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

पढ़ें-धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने भी इस मामले को लेकर केजरीवाल पर हमला किया है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है. इस पार्टी ने 22 करोड़ की जनसंख्या वाले सूबे में कई बार सत्ता संभाली, जबकि केजरीवाल एक छोटी म्युनिसिपॉलिटी के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में उनकी बात पर कमेंट करना अपने आप को निचले स्तर पर लाना है. इसलिए समाजवादी पार्टी के लिए केजरीवाल इनरिलेवेंट हैं.

पढ़ें-'हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिमों को अजमेर, सिखों को करतारपुर साहिब की फ्री में कराएंगे यात्रा'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आकर एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. अबकी बार उन्होंने उत्तराखंड में सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर यहां के लोगों को अयोध्या के दर्शन और तीर्थ यात्रा फ्री कराए जाने की घोषणा की है. ऐसे में कांग्रेस और दूसरे दल अब केजरीवाल की इस घोषणा पर निशाना साध रहे हैं.

Last Updated : Nov 22, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details