उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी और कांग्रेस ने जताया शोक, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक की लहर है. प्रदेश की कई जगहों पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

tribute former foreign minister sushma swaraj

By

Published : Aug 7, 2019, 5:02 PM IST

देहरादून/दिनेशपुरःबीजेपी की कद्दावर नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उत्तराखंड राजनीति में भी शोक की लहर है. सूबे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी उनके निधन को भारी क्षति बता रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि सुषमा स्वराज बीजेपी की नेता ही नहीं थीं बल्कि, पूरे राष्ट्र की नेता थीं.

सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी और कांग्रेस ने जताया शोक.

बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उनके निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष में उनका काफी सम्मान था. विपक्ष के नेता के तौर पर उनकी लंबी और बेहतरीन पारी रही है. उन्होंने अपनी पार्टी के लिए सदैव आगे आकर काम किया है.

ये भी पढ़ेंःसुषमा स्वराज के निधन पर उत्तराखंड में एक दिन का राजकीय शोक

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि एक मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने बेहतरीन कार्य किया है. नेता विपक्ष, एक मंत्री, एक प्रशासक और एक राजनेता के रूप में सुषमा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. साथ ही कहा कि उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव था और यहां के लोगों से उनकी जन भावनाएं जुड़ी हुई थीं.

उधर, दिनेशपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही कई वक्ताओं ने उनके जीवन पर चर्चा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details