उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: फिर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, निर्वाचन आयोग ने कसी कमर - श्रीनगर नगर पालिका परिषद

8 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. चुनाव क्षेत्र से संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वो अपने क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन कराएं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 19, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद के लिए आठ जुलाई को चुनाव होना है. इसके अलावा देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम के भी एक वार्ड में चुनाव होना है. हालांकि रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत का मामला अभी हाई कोर्ट में विचारधीन है, जिसके चलते यहां चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.

पढ़ें- योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी, पवेलियन ग्राउंड में होगा भव्य कार्यक्रम

8 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. चुनाव क्षेत्र से संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वो अपने क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन कराएं. यदि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड निकाय चुनाव

लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस निकाय चुनाव में अपनी जीत का दम भरती हुई दिख रही है. केदारनाथ से बीजेपी विधायक मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में पार्टी अपनी जीत दर्ज कराएगी. जनता बीजेपी के विकास कार्यों से खुश है.

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

यह है चुनाव कार्यक्रम

  • नामांकन पत्रों की जांच - 20 जून सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक
  • नामांकन पत्रों की वापसी - 21 जून सुबह 10 बजे से अपराह्नन 4 बजे तक
  • निर्वाचन प्रतीक आवंटन - 22 जून सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक
  • मतदान कराया जाएगा - आठ जुलाई को सुबह 8 से अपराह्न 5 बजे तक
  • मतगणना कराई जाएगी - 10 जुलाई सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक
Last Updated : Jun 19, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details