उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इन राज्यों के चुनाव में पसीना बहायेंगे उत्तराखंड के नेता, कांग्रेस-बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को दी जिम्मेदारी - पंजाब चुनाव में उत्तराखंड के नेता

उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस नेता अब यूपी और पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी हाईकमान में कई नेताओं को यूपी और पंजाब में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी है.

Congress and BJP
काग्रेस-बीजेपी

By

Published : Feb 16, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:21 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रदेश के दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव के लिए रवाना होने जा रहे हैं. इसके लिए जहां एक तरफ से कई सीटों पर प्रदेश के नेताओं की डिमांड आ रही है तो कुछ सीटों पर पार्टी के नेताओं की ड्यूटी भी लगाने जा रही है.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. इसके बाद तमाम राजनीतिक दल प्रदेश में सरकार बनाने और जीत हार के गुणा भाग में जुटे हुए हैं. उधर राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय पार्टियों के लिए अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजनीतिक दल अगले चरणों के लिए जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. इसी दिशा में पार्टियां उत्तराखंड के नेताओं का भी उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव के लिए प्रयोग करने जा रही है.

इन राज्यों के चुनाव में पसीना बहायेंगे उत्तराखंड के नेता

पढ़ें-ये आंसू मेरे दिल की जुबान हैं', काउंटिंग से पहले क्यों रो रहे बीजेपी प्रत्याशी ?

इसी दिशा में जिन नेताओं की डिमांड उत्तर प्रदेश और पंजाब से की जा रही है, उनकी भी ड्यूटी अगले चरणों के लिए लगाई जा रही है. यही नहीं चुनाव में विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को भी दूसरे प्रदेशों में भेजा जा रहा है.

खास बात यह है कि कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी नेताओं को उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव में झोंकने जा रही है. पार्टी के बड़े नेताओं को विभिन्न सीटों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. इस कड़ी में उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज कहते हैं कि उन्हें चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों के लिए प्रचार के लिए बुलाया गया है. वह भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, लिहाजा लखनऊ से लेकर विभिन्न विभिन्न विधानसभा सीटों में प्रचार करने के लिए जाएंगे.

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details