देहरादून: उत्तराखंड में नए वोटर्स की पिछले चुनाव की तरह इस बार भी खासी अहम भूमिका रहेगी. यही कारण है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर नए वोटरों पर है. राज्य में युवा वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है, इसमें भी कुछ ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार मतदाता सूची से जुड़े हैं. ऐसे में युवाओं को रिझाने के साथ राजनीतिक दलों का नए वोटर्स को जोड़ना भी मुख्य एजेड़ा रहेगा.
पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होने के चलते नए वोटर्स को भाजपा खींच पाने में कामयाब रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस भी युवाओं के मुद्दों के साथ राजनीतिक जंग के लिए उतर रही है. लिहाज ये कह सकते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 भी काफी हद तक युवाओं पर ही केंद्रित रहेगा.
पढ़ें- धामी कैबिनेट ने दी देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मंजूरी, नजूल नीति-2018 रहेगी जारी
2017 में बीजेपी को मिला था युवाओं का साथ: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2017 भाजपा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा, लेकिन अब वही उपलब्धि 2022 में पार्टी के लिए भारी दबाव पैदा कर रही है. दरअसल, दबाव पिछले परिणामों को दोहराकर सत्ता में वापसी का है. इसके लिए पार्टी यूं तो हर वर्ग और समुदाय को जोड़ने की कोशिशों में जुटी है, लेकिन फिलहाल एक वर्ग ऐसा भी है, जो पहली बार राजनीतिक दांवपेच का सामना करेगा और चुनावी जंग में इन मतदाताओं का बेहद अहम रोल होगा. यह मतदाता कोई और नहीं बल्कि पहली बार पोलिंग बूथ तक पहुंचने वाले युवा होंगे.
इसके अलावा वह युवा भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी, जो पहले वोटिंग तो कर चुके हैं, लेकिन इस बार फिर सोच समझकर किसी दल को सत्ता तक पहुंचाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इनकी प्रदेश में अच्छी खासी संख्या है.
पढ़ें-CM धामी ने किया सैन्य धाम का निरीक्षण, बोले- शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे
जानिए प्रदेश में कैसे और कितने बढ़े युवा वोटर्स-
- प्रदेश में फिलहाल 78,46,000 मतदाता हैं.
- इनमें से 18 साल की उम्र के 77,000 युवा वोटर हैं.
- इस बार नए मतदाताओं की संख्या 1,40,000 है.
- राज्य में 18 से 39 साल तक की युवाओं की संख्या करीब 44 लाख है, यानी कुल मतदाताओं का 57 प्रतिशत युवा मतदाता है.
- साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी को 46.5 प्रतिशत वोट मिले और कुल 57 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को 33.5 प्रतिशत वोट मिले और 11 सीटों पर कांग्रेस सिमट गई. 2017 में 42 लाख 85 हजार 621 युवा मतदाता थे, यानी 57.18 % युवा मतदाता रहे.
- 2017 में कुल 75 लाख 99 हजार 688 मतदाता थे.