उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-74 घोटाला को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, चल रहा सवाल-जवाब का सिलसिला

NH-74 भूमि मुआवजा घोटाले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के जीरो टॉलरेंस पर कई सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने भी जवाब देते हुए कहा कि ये सभी घोटाले कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं.

NH-74 भूमि मुआवजा घोटाले

By

Published : May 21, 2019, 7:21 PM IST

देहरादूनः बहुचर्चित NH-74 भूमि मुआवजा घोटाले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं. मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के जीरो टॉलरेंस पर कई सवाल उठाए. उधर, बीजेपी ने भी जवाब देते हुए कहा कि ये सभी घोटाले कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं. घोटालों के पीछे कांग्रेस का हाथ है. बीजेपी का कहना है कि सभी घोटालों की प्राथमिकता से जांच की जा रही है.

NH-74 भूमि मुआवजा घोटाले को लेकर बोलते बीजेपी प्रवक्ता बीरेंद्र विष्ट.


मंगलवार को बीजेपी के भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस ने कई सवाल बीजेपी सरकार पर दागे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने एन-एच-74 घोटाले की जांच को लेकर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कांग्रेस के तमाम सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में एक के बाद एक तीन छात्राएं हुईं बेहोश, प्रधानाचार्या ने बताई ये बात


बीजेपी प्रवक्ता बीरेंद्र विष्ट ने कहा कि सरकार सभी प्रकरणों पर जांच करी है, लेकिन कांग्रेस को सवाल खड़े करने से पहले ये नहीं भूलना चाहिए कि सभी घोटाले उनके कार्यकाल में हुए हैं. कांग्रेस की संलिप्ता प्रथम दृष्टया पूरे मामले में सामने है. कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि जांच की आंच उन तक भी पहुंचेगी. ऐसे में सरकार की जांच पर सवाल खड़े करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता है.


वहीं, घोटालों को लकेर चल रही जांच पर उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष रूप से चल रही है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. कुछ लोग जमानत पर बाहर हैं, लेकिन जमानत प्रक्रिया का एक हिस्सा है. सरकार की ओर से किसी भी दोषी के लिए रियायत नहीं बरती गई है. ना ही किसी घोटालेबाज को बख्शा जाएगा. कांग्रेस के अकाउंट में ये सारे पैसे ट्रांसफर हुए थे. ऐसे में उन्हें कैसे बचना है ये सोचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details