देहरादून: सियासत के मैदान में हर कोई कुर्सी पर काबिज होना चाहता है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए राजनेताओं को कई जतन करने पड़ते हैं. वहीं पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार-प्रसार चरम पर है. वहीं प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. वहीं हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक भावुक हो उठे और रोने लगे. तो वहीं पौड़ी सीट से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखाई दिए.
उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को उतारा है. साथ ही मौजूदा चुनाव प्रचार और नेताओं के हालातों को देखकर यह लग रहा है कि पांचों ही सीटों पर मुकाबला टक्कर का होने वाला है. पौड़ी सीट से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा सीट के हर गांव शहर में जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा तब देखने के लिए मिला था, जब वह देवप्रयाग विधानसभा के एक गांव में पहुंचे जहां पर उनका स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया. नेताजी को देखकर भीड़ इतनी उत्साहित हो गई कि नाचने-गाने लगे थे.