देहरादूनः चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित पीपलकोटी में हुई करंट दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है. दूसरी तरफ घटना को राजनीतिक रंग देना भी शुरू हो गया है. चमोली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मृतकों के परिजनों के साथ मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके अलावा चमोली में नेता प्रतिपक्ष और मृतकों के परिजनों ने सीएम सेफ हाउस का घेराव भी किया.
इससे पहले गुरुवार सुबह सीएम धामी चमोली हादसे की जगह और मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे तो सीएम धामी गो बैक के नारे लगे. सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही सीएम ने गोपेश्वर के पुलिस मैदान में चमोली हादसे में हताहत हुए होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
केंद्र-राज्य और UPCL ने किया मुआवजे का ऐलान: हालांकि, बुधवार को ही सीएम धामी ने इस पूरी घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए थे. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी इस हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की थी. केंद्र सरकार ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया. जबकि यूपीसीएल ने घटना को लेकर 25 लाख रुपए जारी कर दिए हैं, जो कि मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा के रूप में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःChamoli Inside Story: महज 4 मिनट में तड़प-तड़पकर हुई 16 लोगों की मौत, शरीर पर मिले खौफनाक निशान दे रहे गवाही