उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी की यात्रा सियासी नैया लगा पाएगी पार देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई हैं. हालांकि, भाजपा संगठन ने इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा है. वहीं, कांग्रेस भी जनता के बीच एक बार फिर पकड़ बनाते हुए सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही है. हालांकि, दोनों ही पार्टियों के दावों के बीच दोनों संगठन, रणनीतियों को धरातल पर उतारने की कवायद में जुट गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही संगठनों का राष्ट्रीय नेतृत्व मार्गदर्शन दे रहा है. जिसके अनुरूप, प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं. साथ ही गांव संपर्क यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा होने जा रही है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है. इसमें राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने आलाकमान के निर्देशन में तमाम कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी हुई है. इसमें भाजपा संगठन ने देश भर में गांवों में संपर्क अभियान चलाने जा रही है. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जो लक्ष्य संगठन ने तय किया है उसको पूरा किया जा सके. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" करने जा रही है. इसकी शुरुआत, कांग्रेस 14 जनवरी को मणिपुर से करने जा रही है.
पढ़ें-'अबकी बार चार सौ पार' नारे पर कांग्रेस का तंज, EVM को बताया जीत की वजह, बैलेट बॉक्स की वकालत
उत्तराखंड राज्य में लोकसभा की पांच सीटें हैं. जिस पर पिछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा के प्रत्याशी जीतते हुए आ रहे. ऐसे में उत्तराखंड भाजपा के लिए एक बार फिर हैट्रिक बनाते हुए पांचों सीटों को जीतना एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि भाजपा संगठन आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयारी करती नजर आ रही है.वहीं, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती यही है कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस, प्रदेश की एक भी लोकसभा की सीट नहीं जीत पाई है. ऐसे में कांग्रेस के सामने भी चुनौतियां कम नहीं हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गांव संपर्क अभियान अखिल भारतीय कार्यक्रम है. जिसके चलते उत्तराखंड में जो 11,772 बूथ है, उन सभी बूथों पर दो दिन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके तहत बूथ कार्यकर्ता 24 घंटे बूथ पर रहेगा और रात्रि विश्राम भी करेगा. इस कार्यक्रम के दौरान गांव की समस्याओं का विषय, गांव की कमेटी से संपर्क होगा, लाभार्थियों से संपर्क के साथ ही चुनाव जीतने के दृष्टिगत उस बूथ के लिए क्या किया जा सकता है, उन पर कार्यकर्ता फीडबैक लायेंगे. ऐसे में हर बूथ पर कार्यकर्ता जायेगा, इसे कार्यक्रम की श्रृंखला में जोड़ा गया है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा की इस हफ्ते 2 बड़ी बैठकें, CM समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे शामिल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनौती लेती रही है. ऐसे में कांग्रेस "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" शुरू करने जा रही है. जिसमें बेरोजगारों के साथ महिलाओं के साथ न्याय, फौज के साथ न्याय, किसानों के साथ न्याय का विषय शामिल है. देश के जो भाजपा शासित राज्य हैं उन राज्यों में इनकी स्थिति काफी दयनीय है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है तो बाबा केदारनाथ धाम में चोरी हो गई. इसके साथ ही महिलाओं से जुड़े तमाम मामले यही से हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने ये तय किया है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं है, उन राज्यों में ज्यादा खतरे में किसान, महिलाएं और बेरोजगार हैं. ऐसे में चुनौती कितनी भी बड़ी हो लेकिन तय किया गया है कि उन राज्यों में जाया जाए, जहां के लोगों को न्याय की आवश्यकता है.