देहरादूनः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का 28 सितंबर का मसूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हरक सिंह प्रदेश के शहीद और आंदोलनकारियों के लिए आंसू बहा रहे हैं. साथ ही नालायकों के हाथों सत्ता सौंपने की बात कह रहे हैं. मंत्री हरक के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.
मंत्री हरक सिंह रावत के 'नालायक' वाले बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह का कहना है कि हरक सिंह रावत प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार में मंत्री हैं. यदि वो ऐसा बयान दे रहे हैं तो यह एक शर्मनाक बात है. अगर उत्तराखंड शहीदों के सपनों में खरा नहीं उतर पाया तो इसके लिए सीधे-सीधे भाजपा जिम्मेदार है.
मंत्री हरक के 'नालायक' वाले बयान पर कांग्रेस और आप के निशाने पर भाजपा ये भी पढ़ेंः हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री
डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से गैरसैंण को लेकर जो वादे किए उन वादों पर कांग्रेस खरा उतरी. 2017 में कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाई, नहीं तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बना देती. भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का वादा किया था. लेकिन अपने वादे से मुकरते हुए भाजपा ने गैरसैंण को सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया.
कांग्रेस का कहना है कि इस देवभूमि पर आज 66 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और इसी भाजपा ने प्रदेश को दो राजधानी देने का कुकृत्य किया है. ऐसे में अगर उनके मंत्री पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद इस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ होता है कि कांग्रेस साढ़े चार सालों से भाजपा की नीतियों के खिलाफ जो लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ रही थी, उस पर हरक सिंह रावत ने मुहर लगा दी है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी हरक सिंह रावत के 'नालायक' वाले बयान पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि हरक सिंह रावत ने बिल्कुल सही कहा है और आम आदमी पार्टी शुरू से ही कहती आई है कि उत्तराखंड सरकार में जो लोग हैं, वो सभी नालायकों की फौज है. नवीन पिरशाली ने कहा कि इस राज्य की बर्बादी का कारण कांग्रेस और भाजपा की सरकारें रही हैं. इस बात पर मंत्री हरक सिंह रावत ने मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ेंः 'नालायकों' ने उत्तराखंड का विकास नहीं किया, उसमें मैं भी शामिल: हरक सिंह रावत
हरक सिंह रावत का बयानः28 सितंबर कोमसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए थे. इस, दौरान उन्होंने कहा कि आज शहीदों की आत्मांए रो रही होंगी. आज वो भी सोच रहे होंगे कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथ में उत्तराखंड को सौंप दिया है. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम सही मायनों में उत्तराखंड के हितैषी और प्रेमी हैं तो उन आत्माओं को रोने से रोकें. मैं भी हंसा धनाई के सपने को पूरा नहीं कर पाया.