देहरादून: हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Himachal assembly elections) की तारीखें तय हो चुकी हैं. चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल पूरा दमखम दिखा रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के नेताओं का भी पड़ोसी राज्य हिमाचल में प्रचार के लिए जमावड़ा लगने जा रहा है. भाजपा पहले ही अपने ऐसे नेताओं के नाम जारी कर चुकी है, जो हिमाचल चुनाव में प्रचार के साथ अन्य जिम्मेदारियां निभाते दिखाई देंगे. वहीं अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड के नेताओं के नाम जारी कर हिमाचल में जुटने का निर्देश देने जा रही है.
उत्तराखंड का पड़ोसी राज्य है हिमाचल प्रदेश: पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. अगले महीने यानी नवंबर की 12 तारीख को हिमाचल में मतदान होना है. लिहाजा इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. बात हिमाचल की है लिहाजा उत्तराखंड की भी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड से हिमाचल की सीमा जुड़ी हुई है.
हिमाचल में लगेगा उत्तराखंड के नेताओं का जमावड़ा हिमाचल की कई सीटों का उत्तराखंड से सीधा संबंध: हिमाचल प्रदेश की ऐसी कई विधानसभा सीटें हैं जिनका सीधे तौर पर उत्तराखंड से संबंध है. ऐसे में उत्तराखंड के नेताओं की हिमाचल में ड्यूटी लगाई जा रही है. बीजेपी ये काम कर चुकी है. अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी उत्तराखंड के ऐसे दिग्गज नेताओं के नाम जल्द ही स्टार प्रचारकों के रूप में जारी करने जा रही हैं, जिनका हिमाचल में प्रचार के दौरान असर दिखाई देगा.
पढ़ें-CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं
कांग्रेस के नेताओं की मानें तो पार्टी अपने कई नेताओं को हिमाचल भेज चुकी है.स्टार प्रचारकों की सूची हाईकमान तय करता है, तो ऐसी स्थिति में उत्तराखंड की तरफ से एक ऐसी सूची जरूर जारी की जाएगी जो हिमाचल में प्रचार के दौरान प्रभावी हो सके. उधर दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी इस बार हिमाचल प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में दिख रही है. उत्तराखंड की तरह ही हिमाचल में भी हर बार सरकार बदलने और भाजपा और कांग्रेस को बारी-बारी सत्ता में लाने का एक ट्रे़ंड है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता अपना मूड बदल चुकी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जनता उनकी पार्टी को चुनने का मन बना चुकी है. उत्तराखंड से भी पार्टी के नेताओं को हिमाचल भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि इस चुनाव में बेहतर परिणाम पाए जा सकें.