देहरादून: कोरोना महामारी ने राज्यों की हालात खराब कर दी है. कांग्रेस ने आर्थिक तंगी के मुद्दे पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा और कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ने को सलाह दी है. साथ ही कांग्रेस ने दायित्वधारियों की तनख्वाह और खर्चे में लाखों बर्बाद ना करने को कहा है. यही नहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद बाद उत्तराखंड कर्जे में डूब गया है और पिछले 3 सालों में सैकड़ों करोड़ का कर्ज बेवजह लिया गया है.
कांग्रेस ने महामारी के इस मुश्किल वक्त में सरकार के खर्चे पर सवाल उठाए है और महिमामंडन करने वाले विज्ञापनों और दायित्वधारियों पर हो रहे खर्चे को मुख्य रूप से टारगेट भी किया गया है. उधर, भाजपा ने भी कांग्रेस का जवाब देते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक अफरा-तफरी मचाने और कोरोना में कोई भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.