देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी अपना वर्चस्व साबित करने में कामयाब रही. जिला पंचायतों की 12 में से 9 सीटें बीजेपी के खाते में गई. जबकि, 3 सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी की इस जीत को धनबल की जीत बताया है.
कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी बीजेपी ने धनबल के बूते और राज्य चुनाव आयोग के साथ मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष की 12 में से 9 सीटें जीती है. जबकि, कांग्रेस ने अपनी मेहनत के बल पर चमोली, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा की सीट जीती है. इसके अलावा कांग्रेस ने 29 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी जीत हासिल की है, जो उत्साहजनक है.