उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महिलाओं ने हाथों में उठाए सिलेंडर - महंगाई से जनता त्रस्त

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में गोविंदगढ़ स्थित गैस गोदाम के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. रुड़की में भी मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress protest  Against Inflation
Congress protest Against Inflation

By

Published : Feb 15, 2021, 8:44 PM IST

देहरादून/रुड़की:घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया है. इसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों, गैस सिलेंडर के दामों का विरोध राजधानी देहरादून की सड़कों में भी देखने को मिल रहा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में गोविंदगढ़ स्थित गैस गोदाम के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. लालचंद शर्मा का कहना है कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है और आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है. केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के साथ खड़ी होकर सरकार की नीतियों का विरोध करती है.

पढ़ें- 12 साल से ठंडे बस्ते में ग्लेशियर की स्टडी रिपोर्ट, चमोली ने भुगता खामियाजा

कमर तोड़ रही महंगाई

रुड़की में भी डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाती जा रही है. साथ ही जो कुछ सब्सिडी गरीब लोगों को मिलती थी, उसे भी समाप्त कर दिया गया हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले करीब डेढ़ माह के भीतर ही सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर सौ रुपये बढ़ाकर गरीब आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details