उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, हर जगह हो रहा प्रदर्शन

उत्तराखंड में कांग्रेस ने रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.

dehradun news
मंहगाई को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:57 PM IST

देहरादून/अल्मोड़ा/हल्द्वानी/कालाढूंगी/रामनगरःरसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया. साथ ही महंगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा.

महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

देहरादून

देहरादून में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही गैस सिलेंडर लेकर और थाली बजाकर विरोध जताया. कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 2020 के शुरुआती महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में दो बार भारी वृद्धि की है. जिससे आम जनमानस परेशान है. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में 150 रुपये की वृद्धि की गई है. जिससे आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंःCM के गृह जनपद में खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल, महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला ने कहा कि गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार में 400 रुपये में मिलता था, लेकिन बीजेपी सरकार में 950 रुपये में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन उसके सभी वादे जुमले साबित हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी फैसला आम जनता के पक्ष में नहीं लिया है. साथ ही कहा कि किसी भी कीमत में कांग्रेस पार्टी जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगी यात्रा की जानकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व में महिलाओं ने घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. इस दौरान सरिता आर्य ने कहा कि रसोई गैस का दाम बढ़ाकर लोगों के ऊपर एक और बोझ डाल दिया गया है. ऐसे में जाहिर है कि भाजपा सरकार जनविरोधी है.

ये भी पढ़ेंःJCB मशीन के आगे बैठकर महिला ने रुकवाया मोटरमार्ग का काम, जानिए वजह

कालाढूंगी

कालाढूंगी के मुख्य बाजार में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर बढ़ती महंगाई के खिलाफ रोष जताया. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने झूठे जुमलों और वादों को लेकर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब यह वादे महज वादे ही नजर आ रहे हैं. जिन उद्देश्यों को लेकर जनता ने वोट दिया था. उन मुद्दों पर सरकार खरा नहीं उतर पाई है.

रामनगर

रामनगर में कांग्रेसियों ने सिर पर सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर के रेट में 10 से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी होती थी, लेकिन मोदी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details