देहरादूनःउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व विकास के मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उत्तराखंड को वंदे भारत की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश और राज्य के विकास में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. वहीं, पीएम के बयान पर कांग्रेस से सवाल खड़े कर दिए हैं.
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि ऐसा कौन सा कार्य है, जो अपने दम पर भाजपा की सरकारों ने किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि विकास हुआ है तो उसके मूल में कांग्रेस का ही योगदान नजर आएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री ने जो कार्य गिनाए हैं, वह सभी कांग्रेस शासनकाल की योजनाएं हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके शासनकाल की योजनाओं का भाजपा श्रेय ले रही है.