देहरादून:राजधानी देहरादून में वायरल हुए एक ऑडियो ने प्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है. मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक इकाई के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के देहरादून कार्यक्रम का है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जुटाने के लिए मुफ्ती सलीम कासमी लोगों से गुजारिश करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसी मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाकर मुस्लिम धर्म गुरुओं का सहारा लेने की बात कही है.
राजधानी देहरादून के धर्मपुर विधानसभा में 14 नवंबर यानी कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक इकाई के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम तय हुआ. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से तैयारियां भी तेज कर दी गईं लेकिन इमरान प्रतापगढ़ी का देहरादून कार्यक्रम तब विवादों में आ गया, जब सोशल मीडिया पर शहर काजी मुफ्ती सलीम कासमी का एक ऑडियो वायरल हुआ. इसमें मौलाना साहब लोगों से एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने और किसी ताकत को हराने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.
यह ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर राजनीति में तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स कहते हैं कि इस ऑडियो के बाहर आने से कांग्रेस का चेहरा सरेराह हो गया है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस किस तरह से मुस्लिम समुदाय को भड़काकर उन्हें एकजुट करने की बात कर रही है. यह इस ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस धर्म गुरुओं का भी राजनीति में इस्तेमाल करने लगी है.