देहरादून: ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस भी इस मसले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी खरीद-फरोख्त की राजनीति करते हुए लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बेहद सम्मान दिया था, उन्होंने आज कांग्रेस छोड़ दी है. कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व मे ज्योतिरादित्य सिंधिया को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से वो लोकसभा सांसद, सीडब्ल्यूसी के मेंबर होने के साथ ही कांग्रेस के महामंत्री भी थे. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें वो सम्मान दिया, जो वो चाहते थे.