देहरादून: उत्तराखंड में तीरथ सरकार के मंत्रियों के बयान असमंजस पैदा करने वाले हैं. स्थिति यह है कि तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के मंत्रियों और नेताओं में आपसी सामंजस्य नहीं दिखाई दे रहा है. उधर विपक्ष पूरे घटनाक्रम को मंत्रियों की एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ से जोड़ रहा है.
उत्तराखंड के तीरथ सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी चर्चाओं में रही है. एक मंत्री कुछ बयान देता है तो दूसरा उसके ठीक उलट. राज्य में ऐसी स्थिति के कारण हालात ऐसे बन गए हैं कि कई मामलों पर लोग असमंजस में आ जाते हैं कि आखिरकार सही कौन कह रहा है और गलत कौन?
ऐसा ही मामला कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से जुड़ा है, जिन्होंने कहा कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थापित किया जाएगा. उधर दूसरी तरफ सरकार के ही स्वास्थ्य के प्रवक्ता ने यह कहकर सतपाल महाराज के इस बयान को झुठला दिया कि सरकार के पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरिद्वार में स्थापित करने को लेकर कोई प्रस्ताव ही नहीं है. राज्य में ऐसा एक मामला ही नहीं है ऐसे कई मामले हैं जिनमें सरकार के मंत्री और नेता अलग-अलग बयान देते हुए नजर आए हैं.