विकासनगरः चकराता विधानसभा सीट के कालसी ब्लॉक के एक निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर कटाक्ष किया.
बता दें कि कालसी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बड़े जोश और उत्साह के साथ फूल-मालाओं से स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 में चुनाव के वक्त बीजेपी ने वादा किया था कि उत्तराखंड में भाजपा को जिताने का काम करें तो किसानों का कर्ज माफ होगा, लेकिन आज भी उत्तराखंड के किसान परेशान हैं.
वहीं, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चकराता विधानसभा सीट में बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कांग्रेस का परचम लहराएं.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021: राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. अपने पिता स्वर्गीय गुलाब सिंह को याद करते हुए प्रीतम सिंह भावुक भी हो उठे. उन्होंने कहा कि जौनसार बावर की जनता ने हमेशा ही कांग्रेस को विजय दिलाई है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जौनसार बावर की जनता चकराता विधानसभा सीट पर विजय सुनिश्चित करेगी.