देहरादूनःकोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर आरटीओ कार्यालय में आवेदकों को अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना केसों में गिरावट आने पर आरटीओ कार्यालय में भी कार्य सामान्य हो गए हैं. अब आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस को छोड़कर बाकी अन्य कामों के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जाएगी. साथ ही आरटीओ कार्यालय में रोजाना 150 ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट दे सकेंगे, लेकिन लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देने को लेकर अपॉइंटमेंट की शर्त अनिवार्य रूप से लागू रहेगी.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और कार्यालय के अधिकांश कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर अपॉइंटमेंट की व्यवस्था लागू की गई थी. साथ ही कार्यालय की ओर से चालक और वाहन से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन 'पहले आओ पहले पाओ' के सिद्धांत पर ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in में समय से आरक्षित करने के बाद ही सीमित संख्या में स्वीकार किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वारः अधर में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक निर्माण, खोखले साबित हुए दावे
एक दिन में केवल 25 आवेदन स्वीकार किए जा रहे थे. सभी कार्य के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की अनिवार्यता थी. उस दौरान बैकलॉग को छोड़कर नए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद रखा गया, लेकिन पिछले हफ्ते ही आरटीओ ने 60 नए आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट देने की मंजूरी दी है.
आरटीओ दिनेश पठोई का कहना है कि आवेदकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि अब राज्य सरकार के अन्य संस्थानों में सीमित संख्या की सूरत खत्म हो गई है. कार्य पहले की तरह सामान्य व्यवस्था के तहत चल रहा है. जिसके चलते अब आटीओ कार्यालय में अपॉइंटमेंट और सीमित संख्या में काम करने की शर्त खत्म करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःDL बनवाने के लिए अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, ये हैं नये नियम
यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू की जाएगी. साथ ही बताया कि 30 लाइसेंस पुराने बैकलॉग जबकि, 60 लाइसेंस नए आवेदकों के बनाए जा रहे हैं. बैकलॉग में वो आवेदक शामिल हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में आवेदन किया था और स्लॉट मिल गया था, लेकिन लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस आवेदनकर्ता को अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा.