देहरादून/हरिद्वार/टनकपुर:एक महीने तक चले 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज विधिवत समापन किया गया. 18 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्कूली बच्चों ने स्लोगन भी लिखे. साथ ही दीवारों पर सड़क सुरक्षा को लेकर पेंटिंग भी बनाई गई.
देहरादून में एसएसपी कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह के समापन के दौरान एसएसपी ने छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया. एसएसपी के मुताबिक इस अभियान के दौरान कई कार्यक्रम किए गए और आम लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया.
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को बदल कर सड़क सुरक्षा माह में कर दिया था, जिसका आज समापन किया गया. सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें रैली, पोस्टर वितरण करना, लोगों को जागरूक करना, मेडिकल कैम्प लगाना पूरे महीने किये गए हैं.
टनकपुर में टेलमेट का वितरण. हरिद्वार में भी कार्यक्रम का आयोजन
32वें सड़क सुरक्षा माह का धर्मनगरी हरिद्वार में एसएसपी ने सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर आयोजित कार्यक्रम में विधिवत समापन किया. एसएसपी हरिद्वार ने 18 जनवरी को रैली को हरी झंडी दिखा सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की थी. हरिद्वार में सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस और एआरटीओ विभाग द्वारा कई गोष्ठियां आयोजित कर जनजागरण अभियान चलाया गया.
पढ़ें- CM ने की अल्मोड़ा-नैनीताल की घोषणाओं की समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश
सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में आयोजित किया गया. इसमें सभी विभागों की ओर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई है. एआरटीओ विभाग के सहयोग से लोगों को हेलमेट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है. हालांकि इस कार्यक्रम में हेलमेट लेने के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
टनकपुर में हेलमेट का वितरण
उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए टनकपुर में परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वालों के चालान काटे गए. साथ ही इस दौरान हेलमेट ना पहनने वालों के चालान काटने के साथ ही उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी वितरित किए गए.