देहरादून:रेलवे दिव्यांग यात्रियों को अब राहत देने जा रही है. रेलवे की ओर से दिव्यांग यात्रियों को अब रियायती रेलवे पास ऑनलाइन जारी किया जाएगा. दिव्यांग यात्री www.divyangsahayak.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि, यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद दिव्यांग को रियायती रेलवे पास उनके घर के पतों पर पोस्ट किया जाएगा. इससे दिव्यांग यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. साथ ही अब दिव्यांग यात्री को रियायती रेलवे पास बनवाने के लिए रेलवे स्टेशन आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
रियायती रेलवे पास के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा दिव्यांगों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए भी जानकारी के साथ जागरूक किया जाएगा. बता दें कि, रेलवे की ओर दिव्यांग यात्रियों को रियायती रेलवे पास जारी किए जाते है, ताकि दिव्यांग यात्री रियायत पर ट्रेनों में सफर कर सकें. पहले रेलवे की ओर से दिव्यांगों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही पास जारी किए जाते थे, जिस कारण दिव्यांग यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दिव्यांग यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें:गंगोत्री हाईवे पर मलबा दे रहा हादसों को दावत, कुंभकर्णी नींद में सोए अधिकारी
देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को रियायती रेलवे पास जारी किए जाए. उसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा दिव्यांग यात्रियों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही दिव्यांग यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीएमओ से जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की दो फोटो अपलोड करने होंगे.