मसूरी:उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शामिल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सामने ही कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर थोपे हैं. फिर नालायक बताकर हटा दिए. हरक रावत को सीएम बनाना चाहिए. वहीं, इस दौरान वन मंत्री मुस्कुराते नजर आए. बीजेपी अपनी इस सरकार में दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है. तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी कुर्सी पर हैं.
कार्यक्रम में शिव प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने प्रदेश को नालायक सीएम दिए हैं. प्रदेश पर बीजेपी ने सीएम को थोपने का काम किया है. वहीं, डॉ. हरक सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुभवी लोग ही प्रदेश का विकास कर सकते हैं. वहीं, सरकार और पूर्व मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाए जाने पर हरक सिंह रावत ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की, बल्कि वो मंच पर मुस्कुराते दिखे. ऐसे में उनकी पार्टी और सरकार से नाराजगी फिर से होती दिख रही है.
ये भी पढ़ें:मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा खुलासा, BJP हाईकमान तक पहुंची यशपाल आर्य की नाराजगी
हरक सिंह रावत भले ही सरकार में मंत्री हों, लेकिन भाजपा और राज्य सरकार से उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रकरण पर हरक ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और भाजपा को इसका खामियाजा भुगतने तक की चेतावनी दी थी. 2016 में हरीश रावत सरकार को छोड़ भाजपा का हाथ थामने वाले हरक की सीएम बनने की चाहत किसी से छिपी नहीं है.