ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कंप्यूटर एडिड ड्रग्स डिजाइनिंग कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें विशेषज्ञों ने देशभर से जुटे शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयरर्स द्वारा नई दवाओं की खोज करने की विभिन्न तकनीकियों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि नियमित तौर पर ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से शोधार्थियों में नई दवाओं की खोज के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. उन्होंने फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से की गई इस रचनात्मक पहल की सराहना की.
उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग की गत दिनों आयोजित हुई फार्माको विजिलेंस वर्कशॉप व कंप्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन वर्कशॉप से पेंशेट केयर व रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 21 व 22 सितंबर को गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिससे चिकित्सक क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सकेंगे.